थानेदार की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत
टीकमगढ़, 9 नवंबर। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सेंदरी थाने के प्रभारी सोहन सिंह डाबर की गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को सेंदरी थाने के प्रभारी डाबर की गोली लगने से मौत हो गई। उनका शव आवास से बरामद किया गया। जिस कमरे में डाबर की लाश मिली है उसे सील कर दिया गया है।
टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे ने बताया कि डाबर की मौत आत्महत्या का मामला लगता है, जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें