रविवार, 7 नवंबर 2010

प्रेतात्मा के शक में नवजात पुत्र की हत्या

प्रेतात्मा के शक में नवजात पुत्र की हत्याउज्जैन 7 नवंबर। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक व्यक्ति ने 20 दिन के पुत्र के अंदर प्रेतात्मा का वास होने के शक में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़नगर थाने के आमला में रहने वाले बद्री लाल को तांत्रिक ने यह बताया कि उसके नवजात बच्चे के अंदर प्रेतात्मा का वास है और उसने बच्चे को जान से मारने की हिदायत दी। पुलिस के मुताबिक बद्री लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने नवजात पुत्र की तलवार से गर्दन, हाथ व पांव काट दिए। पुलिस ने शक के आधार पर बद्री को गिरफ्तार किया तो उसने बेटे को मारने का अपराध स्वीकार कर लिया।बड़नगर थाने के प्रभारी अंगद सिंह राठौर ने रविवार को बताया कि बद्री ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी सोना बाई ने जन्म से ही बेटे के दांत होने की बात बताई। उसने कहा कि वह कई रोटियां भी खा जाता था। इस बात को लेकर उसने एक तांत्रिक से संपर्क किया तो तांत्रिक ने बेटे के शरीर में प्रेतात्मा का वास बताया और उसने बेटे को जान से मारने की हिदायत दी। पुलिस ने बद्री लाल को गिरफ्तार कर उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
7 नवंबर। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक व्यक्ति ने 20 दिन के पुत्र के अंदर प्रेतात्मा का वास होने के शक में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़नगर थाने के आमला में रहने वाले बद्री लाल को तांत्रिक ने यह बताया कि उसके नवजात बच्चे के अंदर प्रेतात्मा का वास है और उसने बच्चे को जान से मारने की हिदायत दी। पुलिस के मुताबिक बद्री लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने नवजात पुत्र की तलवार से गर्दन, हाथ व पांव काट दिए। पुलिस ने शक के आधार पर बद्री को गिरफ्तार किया तो उसने बेटे को मारने का अपराध स्वीकार कर लिया।बड़नगर थाने के प्रभारी अंगद सिंह राठौर ने रविवार को बताया कि बद्री ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी सोना बाई ने जन्म से ही बेटे के दांत होने की बात बताई। उसने कहा कि वह कई रोटियां भी खा जाता था। इस बात को लेकर उसने एक तांत्रिक से संपर्क किया तो तांत्रिक ने बेटे के शरीर में प्रेतात्मा का वास बताया और उसने बेटे को जान से मारने की हिदायत दी। पुलिस ने बद्री लाल को गिरफ्तार कर उसके चार अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

1 टिप्पणी:

  1. .

    अत्यंत खेदजनक दुर्घटना। अज्ञानता और अंधविश्वास की भी हद है।

    .

    जवाब देंहटाएं