सोमवार, 8 नवंबर 2010

पांच वर्षीय बच्चे हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, 3 लाइन हाजिर

पांच वर्षीय बच्चे हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, 3 लाइन हाजिर
आक्रोशित भीड़ ने कंठाल चौराहे पर किया चक्काजाम
उज्जैन, ८ नवंबर (डॉ. अरुण जैन)|गोला मंडी इलाके में गुरुवार शाम दर्शन का बोलकर घर नहीं लौटे बालक की लाश मिलने के मामले में स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह कंठाल चौराहे पर चक्काजाम कर आक्रोश जाहिर किया। करीब एक घंटे तक चक्काजाम किया गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने बालक के गायब होने की देर रात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन वह बालक को खोज पाती उससे पहले ही उसकी लाश नृसिंहघाट पर नदी में मिली। लोगों का आक्रोश था कि पुलिस ने लापरवाही बरती अन्यथा बालक की जान नहीं जाती। अंत में २४ घंटे में पुख्ता कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और चक्काजाम हटा लिया। चक्काजाम में पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती सहित अन्य कांग्रेस नेता भी बीच सडक़ पर बैठे थे। इधर शाम को लापरवाही पाए जाने पर एसपी सतीशकुमार सक्सेना ने कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल सोहनसिंह, कांस्टेबल शेखर हरियाले वरमेशचंद्र को लाइन अटैच कर दिया। उल्लेखनीय है कि गोला मंडी निवासी सुनील पंवार का ७ वर्षीय पुत्र अंश गुरुवार शाम घर के समीप ही स्थित गुरु मंदिर में दर्शन का बोलकर निकला था। देर शाम तक अंश घर नहीं लौटा तोपरिजन ने उसकी खोज करना शुरू की। इस दौरान पता चला कि मंदिर के बाहर बैठने वाले भिक्षुक के साथ बालक को देखा गया है। इसके बाद परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई। देर रात अज्ञात आरोपियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार सुबह अंश की लाश नृसिंह घाट स्थित शिप्रा नदी में पाई गई। लाश गोला मंडी निवासी संजय कोठारी ने देखी। उनके मुताबिक वे करीब २० सालों से नियमित नृसिंह घाट पर दर्शन के लिए जाते है। चूंकि अंश उनके पड़ोस में रहता था इसलिए वह उसे पहचानते थे। लाश नदी के छोर पर मंदिर के समीप सीढिय़ों पर पड़ी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें