प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के पांच ठेकेदार काली सूची में
उज्जैन, २२ नवंबर (डॉ. अरुण जैन)| प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत गुणवत्ताहीन कार्य करने के आरोप में पांच ठेंकेदारों को काली सूची में डालते हुए इनके ठेके निरस्त कर दिए गए हैं, वहीं इनकी कुल राशि २ करोड़ ४७ लाख राशि भी राजसात कर ली गई है।
उज्जैन जिले में प्रग्रासयो के तहत कुछ समय पहले निर्मित सडक़ और पुल का काम खराब होने के साथ नियमानुसार कार्य नहीं किए जाने की वजह से गारंटी अवधि के पूर्व ही सडक़ें जर्जर हो गई थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदारों को काली सूची में डालने का फैसला किया गया है। सडक़ प्राधिकरणके पास जमा राशि को राजसात कर लिया गया है। मप्र ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण ने खराब सडक़ों के निर्माण पर ठेकेदारों को का सूची में डालते हुए जेजे पटेल गुजरात की राशि ८७.११ लाख, नर्मदा स्ट्रक्शन इंदौर ७२.८२ लाख, एमएसजे कंस्ट्रक्शन १४.१४ लाख, सर्वेश बिल्डर लखनऊ २४.४७ लाख और श्री कंस्ट्रक्शन कंपनी इंदौर की राशि ८७.११ लाख राजसात कर ली गई है। इनके ठेकों को भी निरस्त कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें