राजस्थान में पकड़े गए हर्षद के रिश्ते देवास सेभोपाल, 4 नवंबर। मध्य प्रदेश पुलिस को आशंका है कि अजमेर बम धमाकों के सिलसिले में राजस्थान के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पकड़े गए हर्षद सोलंकी उर्फ मुन्ना के रिश्ते कहीं मध्य प्रदेश के देवास से हैं। इस बात की तहकीकात करने के लिए प्रदेश का पुलिस दल राजस्थान जाएगा।पिछले दिनों राजस्थान एटीएस ने अक्टूबर 2007 में हुए अजमेर बम धमाकों के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक हर्षद सोलंकी भी है। आशंका जताई जा रही है कि वह 2007 में एक शख्स सुनील जोशी के साथ देवास आया था। जोशी पर भी अजमेर धमाके की साजिश में शामिल होने का आरोप है। जोशी की हालांकि दिसंबर 2007 में हत्या कर दी गई थी।अजमेर बम धमाके और सुनील जोशी की हत्या के बाद देवास पुलिस ने कई लोगों के स्केच जारी किए थे। हर्षद के देवास में सुनील जोशी के साथ रहने की चर्चाओं के बीच देवास पुलिस पूर्व में जारी किए गए स्केच को साथ लेकर राजस्थान जाएगी।देवास के पुलिस अधीक्षक एस.पी. सिंह ने बताया कि दीपावली के बाद पुलिस का दल राजस्थान जाएगी। साथ ही उन स्केचों से हर्षद का मिलान किया जाएगा जो पूर्व में जारी किए गए थे।
, 4 नवंबर। मध्य प्रदेश पुलिस को आशंका है कि अजमेर बम धमाकों के सिलसिले में राजस्थान के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पकड़े गए हर्षद सोलंकी उर्फ मुन्ना के रिश्ते कहीं मध्य प्रदेश के देवास से हैं। इस बात की तहकीकात करने के लिए प्रदेश का पुलिस दल राजस्थान जाएगा।पिछले दिनों राजस्थान एटीएस ने अक्टूबर 2007 में हुए अजमेर बम धमाकों के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक हर्षद सोलंकी भी है। आशंका जताई जा रही है कि वह 2007 में एक शख्स सुनील जोशी के साथ देवास आया था। जोशी पर भी अजमेर धमाके की साजिश में शामिल होने का आरोप है। जोशी की हालांकि दिसंबर 2007 में हत्या कर दी गई थी।अजमेर बम धमाके और सुनील जोशी की हत्या के बाद देवास पुलिस ने कई लोगों के स्केच जारी किए थे। हर्षद के देवास में सुनील जोशी के साथ रहने की चर्चाओं के बीच देवास पुलिस पूर्व में जारी किए गए स्केच को साथ लेकर राजस्थान जाएगी।देवास के पुलिस अधीक्षक एस.पी. सिंह ने बताया कि दीपावली के बाद पुलिस का दल राजस्थान जाएगी। साथ ही उन स्केचों से हर्षद का मिलान किया जाएगा जो पूर्व में जारी किए गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें