शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2010

कल्याण मंत्री कुँवर विजयआदिवासी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन करें- आदिम जाति शाह

कल्याण मंत्री कुँवर विजयआदिवासी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन करें- आदिम जाति शाह


Bhopal:Friday, October 1, 2010:


आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह ने आव्हान किया है कि आदिवासी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन करें। आदिवासी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिये विभाग की ओर से हर-संभव मदद दी जायेगी। आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर शाह आज खण्डवा जिले के खालवा ब्लॉक में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में खेल प्रतिभाएं सामने आ सकें, इस उद्देश्य से 16 खेल परिसर संचालित किये जा रहे हैं। हाल ही में खण्डवा जिले के खालवा और बैतूल में नये खेल परिसर स्वीकृत किये गये हैं। इन खेल परिसरों में आदिवासी बच्चों को जिमनास्टिक, हॉकी, तीरंदाजी, फुटबाल आदि खेलों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। प्रदेश में संचालित सभी खेल परिसरों में भारतीय खेल विकास प्राधिकरण के सहयोग से बेहतर व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि खालवा में बनने वाला खेल परिसर प्रदेशभर में श्रेष्ठ खेल परिसर के रूप में गिना जायेगा।

आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि वनवासी समुदाय आज भी महान एकलव्य की गुरु-शिष्य परम्परा का निर्वाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी आदिवासी भाई धनुष बाण चलाते समय अंगूठे का उपयोग नहीं करते हैं। उन्होंने आदिवासी विद्यार्थियों से एकलव्य की गुरु-शिष्य परम्परा का अनुसरण करने के लिये कहा।

आदिम जाति कल्याण मंत्री ने राज्य स्तरीय स्पर्धा में कबड्डी का फायनल मैच देखा और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस रोमांचक मैच मे पश्चिमी क्षेत्र ने मध्य क्षेत्र को पराजित किया। कार्यक्रम में खण्डवा की महापौर श्रीमती भावना शाह एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।





--------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें