बुधवार, 29 सितंबर 2010

पत्रकारिता की सामाजिक सद्भाव में अहम भूमिका : शिवराजसिंह चौहान



मुख्यमंत्री से वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल मिला
भोपाल 29 सितम्बर। मुख्यमंत्रीभोपाल 29 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से आज निवास पर वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री चौहान को विगत दिवस आयोजित संगोष्ठी का स्मृति-चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने भी प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों को स्मृति-चिन्ह भेंट किये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के विकास और सामाजिक सद्भाव की कायमी में क्षेत्रीय पत्रकारिता की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश में कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखने के काम में मीडिया को स्वयं आगे आना होगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मीडिया का समाज के सभी वर्गों पर प्रभाव है। वह अपनी विश्ववसनीयता और प्रभाव का उपयोग कर प्रदेश में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के सरकार और समाज के प्रयासों में सहयोगी बनें। श्री चौहान ने कहा कि वे प्रदेश में सामप्रदायिक सद्भाव कायम रखने के लिये कृत-संकल्पित हैं।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा, प्रदेश गौ-संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष शिव चौबे और मध्यप्रदेश एकता समिति के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा भी उपस्थित थ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें