रविवार, 19 सितंबर 2010

बाल-बाल बचे दिग्विजय सिंह

बाल-बाल बचे दिग्विजय सिंहSep भिवानी। हरियाणा के मुख्यमंत्‍‌नी भूपेंद्र सिंह हुड्डा व काग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनका विमान उतरते समय रनवे से उतरकर कीचड़ में जा धंसा। पायलट की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान जैसे ही हवाई पट्टी पर उतरा तो रनवे से अचानक मुड़ गया और पिछला पहिया रनवे से उतरकर पट्टी से नीचे कीचड़ में फंस गया। सुरक्षा की व्यवस्था होने के कारण सुरक्षाकर्मी व अन्य गाड़िया विमान के पास पहुंच गईं तथा मुख्यमंत्‍‌नी तथा श्री सिंह को सुरक्षित उतार लिया गया। दोनों नेता पूर्व मुख्यमंत्‍‌नी बनारसी दास गुप्ता की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें