राजधानी दिल्लीके ऐतिहासिक जामा मस्जिद के पास रविवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दो ताइवानी पर्यटक घायल हो गए। घायलों को स्थानीय जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ दोनों की हालत स्थिर बताई गई है।
प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का अंग समझे जाने वाले इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) ने फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इसे बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों का बदला करार दिया। घटना के तुरंत बाद राजधानी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने अस्पताल जाकर विदेशी पर्यटकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
संगठन ने अपराह्न एक बजकर 40 मिनट पर बीबीसी की हिन्दी सेवा को भेजे ईमेल में कहा है कि 'अल्लाह के नाम पर हम यह हमला आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को श्रद्धांजलि के रूप में पेश करते हैं'। अंग्रेजी में लिखित पाँच पृष्ठों के इस ईमेल में आतिफ और साजिद को शहीद करार दिया गया है, जो बाटला हाउस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के हाथों मारे गए थे।
संदेश में पवित्र कुरान की आयतें बार-बार लिखी गई हैं और इसमें विशेष रूप से ईद के बाद घाटी में हुई मौतों का जिक्र किया गया है। संदेश में कहा गया है कि हमारा खून बह रहा है तो आपका भी बहेगा। हमारे मासूम लोग मर रहे हैं, तो आपको भी बख्शा नहीं जाएगा।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उसे इस ईमेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह फायरिंग के पूरे घटनाक्रम की जाँच कर रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि यह काम किसी स्थानीय गैंग का भी हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के गेट नम्बर तीन के पास एक पर्यटक बस में सवार होने जा रहे ताइवान के दो नागरिकों पर कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं।
खेलों में खलल डालने की धमकी : इंडियन मुजाहिदीन के ईमेल में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हिंसक घटनाओं को अंजाम देने की भी धमकी दी गई है। हालाँकि इस ईमेल में जामा मस्जिद के बाहर हुई गोलीबारी की घटना का स्पष्ट जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन लिखा गया है कि यह हमला बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि है।
ईमेल में कहा गया है कि खेलों की तैयारी अपने चरम पर है और मुजाहिदीन भी इसमें खलल डालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ईमेल के अनुसार जिस तरह आपको जिंदगी पसंद है, उसी तरह हमारे मुजाहिदीनों को मौत को गले लगाना पंसद है।
गृह मंत्रालय ने माँगी रिपोर्ट : केन्द्रीय गृह मंत्रालय विदेशी पर्यटकों पर हुई गोलीबारी की घटना की जाँच पर लगातार नजर रखे हुए हैं और साथ ही उसने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट भी माँगी है। वह गोलीबारी की घटना की जाँच तथा उससे जुड़े सभी पहलुओं पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
आडवाणी ने चिंता जताई : भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दिल्ली में फायरिंग के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम से बातचीत कर इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की। चिदंबरम से फोन पर हुई बातचीत में आडवाणी ने राजधानी में सुरक्षा के लिए और आवश्यक कदम उठाए जाने की भी माँग की। गृहमंत्री ने सुरक्षा के हरसंभव उपाय किए जाने को लेकर आडवाणी को पूरी तरह आश्वस्त किया।
डरने की जरूरत नहीं : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गोलीबारी की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएँ चिंताजनक जरूर हैं, लेकिन इससे आतंकित होने या अफरातफरी मचाने की जरूरत नहीं है। श्रीमती दीक्षित ने कहा कि काफी सुरक्षा बन्दोबस्त किए गए हैं, लेकिन जहाँ भी और कड़े प्रबंधन की जरूरत समझी जाएगी, उपयुक्त कदम उठाए जाएँगे।
राष्ट्रमंडल खेलों पर असर नहीं : राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट ने पर्यटकों पर फायरिंग की घटना को लेकर कहा कि इसका अक्टूबर में दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें