गुरुवार, 30 सितंबर 2010

अयोध्या फैसला : शिवराज ने कहा, मिशन अमन है लक्ष्य


अयोध्या फैसला : शिवराज ने कहा, मिशन अमन है लक्ष्य
भोपाल, 30 सितम्बर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि मिशन अमन उनका एक सूत्रीय कार्यक्रम है, जिसे दृढ़ता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह संकल्प एक उच्चस्तरीय बैठक में दोहराया।
अयोध्या मसले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के फैसले के बाद मुख्यमंत्री ने हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्तरों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए। इतना ही नहीं समाज के सभी वगरें को विश्वास में लेकर शांति व सद्भाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश के नागरिक सदैव शांति व साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने में सहयोगी रहे हैं। उनका मिशन अमन कायम करने का है। बैठक में गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें