सोमवार, 6 सितंबर 2010

संगीतकार रवि को लता अलंकरण पुरस्कार


इंदौर : दिल छूने वाली धुनों के सृजन के लिये मशहूर संगीतकार रवि को मध्यप्रदेश सरकार यहां 23 सितंबर को लता मंगेशकर अलंकरण से नवाजेगी. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान सुरों की मलिका की जन्मस्थली में होने वाले चार दिवसीय समारोह के दौरान दिया जायेगा.

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर से शुरू होने वाले लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में पाश्र्व गायक कैलाश खेर, केके और कविता सेठ अपनी प्रस्तुति देंगे.

प्रदेश का संस्कृति विभाग सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के लिये लता मंगेशकर अलंकरण प्रदान करता है. अब तक इस राष्ट्रीय सम्मान से नौशाद, किशोर कुमार और आशा भोंसले समेत 24 संगीत हस्तियों को नवाजा जा चुका है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें