बुधवार, 29 सितंबर 2010

मध्य प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मध्य प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भोपाल, 28 सितम्बर 2010 । अयोध्या मसले पर 30 सितम्बर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के आने वाले फैसले के मद्देनजर मध्य प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जबकि असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फैसला टालने संबंधी रमेश चंद्र त्रिपाठी की याचिका खारिज किए जाने के बाद अयोध्या मसले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ द्वारा 30 सितम्बर को फैसला सुनाया जाएगा। इस फैसले को लेकर राज्य में किसी तरह की हिंसा न भड़के इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) ए.के. सोनी ने बताया कि सुरक्षा में विशेष सशस्त्र बल, नगर सेना और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के जवानों को तैनात किया गया है। केंद्र सरकार से प्राप्त रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा। असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर सहित अनेक शहरों में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें