बुधवार, 29 सितंबर 2010

मध्य प्रदेश में बिजली की मांग में भारी वृद्धि

मध्य प्रदेश में बिजली की मांग में भारी वृद्धि
भोपाल, 29 सितम्बर। मध्य प्रदेश में खरीफ फसल की सिंचाई के चलते पिछले 10 दिनों में बिजली की मांग में 1200 मेगावाट का इजाफा हुआ है। आगामी अक्टूबर माह में यह मांग और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 20 सितम्बर को बिजली की मांग 4500 मेगावाट थी जो अब बढ़कर 5700 मेगावाट हो गई है। इसके लिए जलविद्युत परियोजनाओं में ज्यादा से ज्यादा विद्युत उत्पादन कर मांग में हुई बढ़ोत्तरी को पूरा किया जा रहा है। एक तरफ खरीफ फसल की सिंचाई के लिए बिजली की मांग बढ़ी है तो वहीं दूसरी ओर आगामी दिनों मे त्योहारों का मौसम आने से यह मांग और बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
ऊर्जा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जल विद्युत संयंत्रों के जलाशयों में जलस्तर अधिकतम हो चला है, जिसे ध्यान में रखकर विद्युतगृहों में सेकेंड जनरेशन की बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसके अलावा तापविद्युत गृहों के रखरखाव का दौर जारी है जिसे आगामी एक अक्टूबर तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इनमें संजय गांधी ताप विद्युतगृह की चार इकाइयां ही ऐसी हैं जो 15 अक्टूबर तक क्रियाशील हो पाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें