आसाराम पर फिल्म गुरु चल हो जा शुरू |
कथावाचक आसाराम यानि आसाराम बापू के इन दिनों बहुत चर्चे हैं जहाँ भी कहीं देखो बस इनके बारे में ही बातें होती हैं तो ऐसे में फ़िल्म निर्माता निर्देशक भी कैसे चुप रहते हैं उन्होंने भी फटाफट उन पर फ़िल्में बनाना शुरू कर दी। कई निर्माताओं के बीच होड़ सी लग गयी है कि देखे कौन पहले अपनी फिल्म बना कर रिलीज़ करता है।?
ऐसी ही एक फिल्म बन रही है "चल गुरु हो जा शुरू" जिसमें मुख्य किरदार यानि आसाराम का चरित्र अभिनित कर रहे हैं ऑफिस ऑफिस पाण्डेय जी फेम हेमन्त पाण्डेय, उनके पुत्र की भूमिका में है ब्रिजेश हीरजी। हिमालयन ड्रीम्स के बैनर में बन रही इस फिल्म के निर्देशक है मनोज शर्मा, जिन्होंने पहले भी आसाराम बापू से सम्बंधित फिल्म "स्वाहा" बनायी थी। मनोज की यह फिल्म काफी विवादों के बाद ही रिलीज़ हुई थी।
अभिनेता हेमन्त पाण्डेय ने अपनी सी फिल्म के बारे में बताया कि," यह फिल्म ढोंगी बाबाओ की पोल खोलेगी। यह हास्य फिल्म है इसमें हम हँसाते हँसाते दर्शकों को बतायेगें कि आज के ढोंगी बाबा किस तरह से आम जनता को बेबकूफ बना रहे हैं।
इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं चन्द्रचूड़ सिंह, मनोज पाहवा, संजय मिश्रा आदि
|
शनिवार, 12 अक्टूबर 2013
आसाराम पर फिल्म गुरु चल हो जा शुरू
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें