मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

मतदाता जागरूकता अभियान में बनेंगे भागीदार


भोपाल 26 अक्टूबर 2013। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्लोगन अब नगर के विभिन्न स्थानों पर देखे जा सकेंगे। होर्डिंग संचालक अपने होर्डिंग पर ये स्लोगन्स प्रदर्शित करेंगे। होर्डिंग संचालकों को उनके होर्डिंग का वास्तविक किराया बैंकर्स द्वारा भुगतान किया जायेगा। नगर के लगभग सभी 41 बैंक 160 के आसपास होर्डिंग स्पांसर्ड करेंगे। यह निर्णय आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े की मौजूदगी में आयोजित बैंकर्स और होर्डिंग संचालकों की बैठक में लिया गया। इस बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री विशेष गढ़पाले, असिस्टेंट कलेक्टर श्रीमती सुरभि सिन्हा, अपर आयुक्त नगर निगम श्री प्रमोद शुक्ला, लीड बैंक मैनेजर, बैंकर्स और होर्डिंग संचालक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें