शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

मध्यप्रदेश में 23 लाख नये युवा मतदाता

New voter in Madhya Pradesh
भोपाल 5 अक्टूबर 2013। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल की उम्र के लगभग 23 लाख युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। 
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन मदाधिकारी जयदीप गोविंद ने बताया कि प्रदेश में कुल 5.6 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में 4 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को स्पष्ट रूप से इसका कड़ाई से पालन करने के साथ-साथ यह हिदायत दी गई है कि किसी भी सरकारी या निजी सम्पत्ति पर किसी प्रकार के बैनर पोस्टर आदि नहीं लगाये जायें।
जयदीप गोविंद ने बताया कि लगभग एक लाख पुलिस बल एवं केन्द्रीय बल को विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में तैनात किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार इस बार ईवीएम में ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का बटन भी होगा। मालूम हो कि पूरे मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को एक चरण में चुनाव होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें