मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी के लिए 20 पुलिस प्रेक्षक नियुक्त


भोपाल 27 अक्टूबर 2013। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी आदि के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 20 पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किए हैं। प्रेक्षक 8 से 25 नवंबर तक उन्हें सौंपे गए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सभी प्रेक्षक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, जो अन्य राज्यों में पदस्थ हैं।
आयोग ने जिन पुलिस प्रेक्षकों की नियुक्ति की है, उनमें हरियाणा के श्री नवदीप सिंह विर्क सबलगढ़, जौरा, सुमावली, दिमनी, मुरैना, अम्बाह, उत्तरप्रदेश के श्री भजनीराम मीना अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगाँव, गोहद, केरल के श्री विजय श्रीकुमार ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर ईस्ट, डबरा, ग्वालियर साउथ, ग्वालियर, भितरवार, उत्तरप्रदेश के श्री अनिल कुमार दास दतिया, सेवढ़ा, भाण्डेर, श्री लालजी शुक्ला गुना, राघोगढ़, बमौरी, चाचौड़ा, श्री नवनीत कुमार राणा टीकमगढ़, जतारा, निवाड़ी, खरगापुर, पृथ्वीपुर, श्री ओमप्रकाश सागर चंदला, बीजावर, महाराजपुर, राजनगर, मल्हरा, छतरपुर, केरल के श्री राजेश दीवान सिरमौर, त्यौंथर, मऊगंज, मनगवां, रीवा, सेमरिया, देवतालाब, गुढ़, उत्तरप्रदेश के श्री राजकुमार चुरहट, सीधी, दोहानी, सिंहावल और श्री अमित चंद्र चितरंगी, सिंगरौली, देवसर, हरियाणा के श्री के.के. राव जयसिंह नगर, ब्यौहारी, जैतपुर और श्री सुभाष यादव कोतमा, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर में तैनात रहेंगे।
अन्य जिन पुलिस प्रेक्षकों को नियुक्त किया गया है, उनमें उत्तरप्रदेश के श्री जयनारायण सिंह डिण्डोरी, शहपुरा और श्री असीम कुमार अरुण मण्डला, बिछिया, निवास, असम के श्री प्रीतपाल सिंह लाँजी, वारासिवनी, बैहर, बालाघाट, परसवाड़ा, कटंगी, श्री राजीव मोहन सिंह बैरसिया, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, हुजूर, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल मध्य, गोविन्दपुरा और श्री ए.के. सिन्हा कश्यप इंदौर-1, इंदौर-3, डॉ. अम्बेडकर नगर महू, सांवेर, इंदौर-2, इंदौर-4, देपालपुर, इंदौर-5, राऊ, उत्तरप्रदेश के श्री ध्रुवकान्त ठाकुर सिवनी, केवलारी, लखनादौन बरघाट और श्री विजय प्रकाश नेपानगर, बुरहानपुर तथा बिहार के श्री एस.के. सिंह महिदपुर, तराना, उज्जैन नार्थ, बड़नगर, नागदा-खाचरौद, उज्जैन साउथ, घटि्टया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निगरानी रखेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें