रविवार, 2 जून 2013

चुनाव के लिये एक मंच पर आये कांग्रेस के दिग्गज नेता

भोपाल 1 जून 2013। कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा और उसके तत्काल बाद ही लोकसभा चुनावों के लिये शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में डबरा सम्मेलन की तर्ज पर कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पर दिखाई दिये। ज्ञातव्य है कि पार्टी नेताओं को एक मंच पर दिखाने के लिये सालों पहले कांग्रेस ने डबरा में एक सम्मेलन किया था तथा तब से एकीकरण के लिये यह नाम चल निकला है। शनिवार सुबह प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के साथ केन्द्रीय मंत्रीद्वय कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी एक साथ दोपहर की पत्रकार-वार्ता में एक साथ बैठे। श्री हरिप्रसाद ने इसमें कहा कि प्रदेश से भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये बैठक में सौ दिन की कार्ययोजना बनाई गई है, जिसे लेकर पार्टीजन जनता के बीच जायेंगे। उन्होंने इस सवाल पर कि शिवराज के मुकाबले कांग्रेस का कौन नेता खड़ा होगा, सीधा जवाब न देकर कहा कि शिवराज भाजपा की मार्केटिंग हैं।
श्री हरिप्रसाद ने कहा कि प्रदेश संगठन के ताजा विस्तार के बाद यह बैठक की गई है तथा तय सौ दिनी कार्ययोजना के अमलीकरण हेतु शीघ्र ही पार्टी की सामान्य सभा आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि शनिवार की बैठक से पार्टी के बड़े नेताओं के एक मंच पर आने की शुरुआत हो गई है। यह बताता है कि पार्टी के सभी नेता एक हैं तथा एक रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें