मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने अनुसूचित जाति वर्ग को किया अपमानित: मानक


भोपाल 10 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनंतकुमार ने आज म.प्र. भाजपा की कार्य समिति की बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग को ‘हरिजन’ संबोधित कर समाज के इस सम्मानित वर्ग को अपमानित किया है। आपने कहा है कि भारतीय संविधान ने समाज के इस शोषित-पीडि़त-दलित वर्ग को ‘अनुसूचित जाति’ का सम्मानजनक दर्जा दिया है। सरकारी कामकाज, मीडिया तथा साहित्य आदि में भी इस वर्ग के लिए ‘अनुसूचित जाति’ संबोधन का प्रयोग किया जाता है। इस संवैधानिक संबोधन का प्रयोग करते हुए 60 साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन आश्चर्य एवं खेद की बात है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता अनंतकुमार अब भी ‘हरिजन’ शब्द के साथ ही चिपके हुए हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि अपने लिए ‘हरिजन’ शब्द के प्रयोग को अनुसूचित जाति के लोग अपना घोर अपमान मानते हैं। ऐसी दशा में अनंतकुमार को अपने पूर्वाग्रह को त्यागकर इस शब्द के प्रयोग के लिए अनुसूचित जाति वर्ग से तत्काल माफी मांगना चाहिए। आपने कहा कि एक राष्ट्रीय नेता द्वारा इस तरह अपमानजनक संबोधन के प्रयोग से अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो की भावनाएं आहत हुई हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें