सोमवार, 28 जनवरी 2013

जूते-चप्पल फैक्टरी में लगी भीषण आग

 
भोपाल 28 जनवरी 2013। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रबर के जूते-चप्पल बनाने वाली एक फैक्टरी में सोमवार को भीषण आग लग गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित जूता-चप्पल फैक्टरी में लगी।
लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. फैक्टरी में रखा कच्चा व तैयार माल और मशीनें लपटों की जद में आ गयीं।
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। अग्निकांड में फिलहाल किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। 
सूत्रों ने बताया कि भीषण आग के मद्देनजर फैक्टरी परिसर से लगी करीब 10 दुकानों को फटाफट खाली कराया गया। 
हालांकि, दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते आग पर वक्त रहते काबू पा लिया गया और इससे ये दुकानें जलकर खाक होने से बच गयीं।
पुलिस को संदेह है कि जूता-चप्पल फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें