शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

नये कृषि कालेज को सरकार दो करोड़ रुपये देगी


भोपाल 11 जनवरी 2013। जवाहरलाल नेहरु कृषि विवि जबलपुर के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत बालाघाट जिले के वारासिवनी में वर्तमान शैक्षणिक सत्र से प्रारंभ हुये कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान प्रक्षेत्र को राज्य सरकार महाविद्यालय के संचालन,वेतन-भत्ते एवं परिसम्पत्तियां निर्मित किये जाने हेतु इस साल दो करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायेगी। कृषि विभाग ने इस नये कालेज की स्थापना की स्वीकृति एवं उसके पदों की मंजूरी के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
ज्ञातव्य है कि उक्त विवि के कार्यक्षेत्र में चार कृषि कालेज यथा जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़ एवं गंजबासौदा तथा एक एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर में पहले से ही स्थित है तथा अब वारासिवनी में छठा कृषि कालेज विधिवत रुप से स्थापित हो गया है। इस नये कालेज की अधोसंरचना विकास के लिये आवश्यक धनराशि की पचास प्रतिशत राशि अनुसूचित जनजाति उपयोजना मद से व्यय की जायेगी तथा शेष आवश्यक राशि की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा मंडी बोर्ड की अधोसंरचना विकास निधि से की जायेगी।
कृषि विभाग की ताजा अधिसूचना में इस नये कालेज में अधिष्ठाता का एक पद वेतनमान 37400-67000 प्लस 10000 रुपये का स्वीकृत किया गया है जबकि शैक्षणिक पदों के अंतर्गत शस्य विज्ञान, जेनेटिक्स एण्ड प्लांट ब्रीडिंग, मृदाविज्ञान, कीटशास्त्र, कृषि अर्थ व्यवस्था एवं प्रक्षेत्र प्रबंध, कृषि अभियंत्रिकी फार्म मशीनरी/मृदा जल यांत्रिकी, पादप रोग प्लांट पैथोलाजी, उद्यानिकी, कृषि विस्तार शिक्षा, बाटनी एवं क्रापफिजियोलाजी, पशुपालन पशु उत्पादन एवं प्रबंधन, गणित एवं सांख्यिकी, कम्प्यूटर साईंस, अंग्रेजी, क्रीड़ा अधिकारी, सहायक ग्रंथपाल, कृषि वानिकी, बायोटेक्नोलाजी तथा फार्म मैनेजर के 11 सह प्राध्यापक स्तर के एवं 42 सहायक प्राध्यापक स्तर के, इस प्रकार कुल 53 पद स्वीकृत किये गये हैं।
इसी प्रकार नये कालेज में गैर शैक्षणिक पदों के अंतर्गत शीघ्रलेखक/निजी सहायक, सहायक ग्रेड-1, सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सब इंजीनियर, कार्यालय परिचारक, पुस्तकालय सहायक, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला परिचारक, इलेक्ट्रीशियन, वाहन चालक, कम्पउण्डर, नर्स, माली, भृत्य, चौकीदार एवं सफाईकर्मी के कुल 39 पद मंजूर किये गये हैं। प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला परिचारक तथा वाहन चालक के पद के पद संविदा आधार पर भरे जाने का प्रावधान किया गया है। माली, भृत्य एवं चौकीदार के पद कलेक्ट्रेट रेट पर भरे जायेंगे जबकि सफाईकर्मी 
का पद वित्त विभाग द्वारा जारी परिपत्र में निहित मापदण्डों के अनुरुप भरे जायेगा। ये सभी सृजित कुल 93 पद दो साल के अंदर भरे जा सकेंगे। ज्ञातव्य है कि बालाघाट जिले का वारासिवनी कांग्रेस विधायक प्रदीप जायसवाल का निर्वाचन क्षेत्र है। इस नये कालेज हेतु भूमि आवंटन आदि की कार्यवाही भी चल रही है।


- डॉ. नवीन जोशी  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें