रविवार, 20 जनवरी 2013

पत्रकार श्रद्धानिधि में संशोधन की मांग


निःशक्त पत्रकारों एवं एकल महिला पत्रकारों को भी जोड़ा जाये
आयु सीमा-62 से 60 की जाये
भोपाल 20 जनवरी 2013। एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (IFWJ) ने पत्रकार श्रद्धानिधि में व्यापक संशोधन की मांग करते हुए मुख्यमंत्री तथा जनसम्पर्क मंत्री को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया है। एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (IFWJ) के प्रान्तप्रमुख रामगोपाल शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा घोषित पत्रकारों की श्रद्धानिधि में व्यापक संशोधन की मांग करते हुए कहा है कि पत्रकारों की आयुसीमा 62 से 60 वर्ष की जाये तथा अधिमान्यता की अवधि की निरन्तरता भी 10 के स्थान पर 5 वर्ष की जाये। श्री शर्मा ने इस योजना में निःशक्त पत्रकारों को आयु बंधन सीमा से छूट की मांग करते हुए राज्य सरकार से सदाशयता का परिचय देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि निःशक्त पत्रकारों का जीवन चुनौतीपूर्ण हो जाता है और उन्हें सहायता की आवश्यकता होती है। श्री शर्मा ने ऐसी महिला पत्रकारों जो ”एकल जीवन“ जी रही हैं अथवा ऐसी महिला पत्रकार जिनकी आयु 40 वर्ष से ऊपर है एवं विधवा अथवा परित्यक्ता की परिधि में आती हैं, उन्हें भी राज्य सरकार की सहायता की अपेक्षा है। श्री शर्मा ने कहा है कि इण्डियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट देश के पत्रकारों की समस्याओं के लिए लगातार संघर्षरत हैं। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे पत्रकारों के प्रतिनिधि संगठनों से संवाद की प्रक्रिया अपनायें तो अनेक मुद्दे चर्चा से ही समाप्त हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें