गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

विस में अध्यादेश एवं अधिसूचनायें रखी गईं


भोपाल 6 दिसंबर 2012। राज्य विधानसभा में गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा दो निजी विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश तथा एक-एक सांची बौध्द विश्वविद्यालय अध्यादेश, वेट संशोधन अध्यादेश तथा भूमिगत पाईप लाईन अध्यादेश सदन के पटल पर रखे। इसी प्रकार, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की अधिसूचना, पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया द्वारा प्रदूषण नियन्त्रण मंडल का वार्षिक प्रतिवेदन, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा वासस्थान दखलकार तथा दखल रहित भूमि के सम्बन्ध में जारी अधिसूचनायें, ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा विद्युत नियामक आयोग के दो वार्षिक प्रतिवेदन तथा ऊर्जा विभाग की सात अधिसूचनायें, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा लोक सेवा आयोग और लोक सेवा कानून के तहत आरक्षण क्रियान्वयन सम्बन्धी वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर पेश की गईं।
सदन में इसके बाद जुलाई,2012 सत्र निर्धारित अवधि के पूर्व स्थगित हो जाने के फलस्वरुप शेष दिनांकों के प्रश्रोत्तर के संकलन, नियम 267 के तहत दी गई सूचनाओं के उत्तरों का संकलन तथा राज्यपाल द्वारा मंजूर विधेयकों की सूचना पटल पर रखी गयी। 
तीसरा पूरक बजट पेश :
सदन में इसके बाद वित्त मंत्री राघवजी भाई ने चालू वित्त वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जो 51 अरब 71 करोड़ 89 लाख 91 हजार 252 रुपयों का था। तदोपरान्त दिमनी के विधायक शिवमंगल सिंह तोमर के चालू सत्र से अनुपस्थित रहने की सूचना दी गई एवं उन्हें अनुज्ञा प्रदान की गई। आसंदी द्वारा सभापति तालिका की घोषणा के बाद सभापति यशपाल सिंह सिसौदिया द्वारा प्रत्यायुक्त विधान समिति का तृतीय प्रतिवेदन एवं चतुर्थ कार्यान्वयन प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें