शनिवार, 3 नवंबर 2012

गणेश शंकर विघार्थी पत्रकारिता सम्मान एवं अलंकरण समारोह ४ को

गणेश शंकर विघार्थी पत्रकारिता सम्मान एवं अलंकरण समारोहभोपाल 2 नवंबर 2012। गणेश शंकर विघार्थी पत्रकारिता एवं समाज सेवा सम्मान एवं अलंकरण समारोह आगामी ४ नवंबर २०१२ को शहिद भवन एम.एल.ए. रेस्ट हाउस परिसर, मालवीय नगर भोपाल में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर आरूल परिमल के निर्देशन में रवीन्द्र नाथ टैगोर, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला एवं मुक्ति बोध की कविताओं पर केन्द्रित नृत्य नाट्य ‘यात्रा’ की प्रस्तुती तथा समाज में बढ़ता भ्रष्टाचार और मीडिया का दायित्व विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है।
गणेश शंकर विधार्थी शोध संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश हयारण सचिव लोकेश दीक्षित ने बताया कि ४ नवंबर को भोपाल में आयोजित होने वाले सम्मान एवं अलंकरण समारोह में वर्ष २०११ एवं २०१२ के सम्मान एवं अलंकरण प्रदान किये जायेंगे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लक्ष्मीकांत शर्मा मंत्री जनसंपर्क संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं उच्च शिक्षा, रमेश शर्मा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय एकता परिषद्, पत्रकार चिंतक एवं विचारक, राकेश श्रीवास्तव आयुक्त जनसंपर्क मध्यप्रदेश, श्रीमती कृष्णा गौर महापौर भोपाल को आमंत्रित किया गया है।
सम्मान समारोह एवं अलंकरण के पूर्व ‘समाज में बढ़ता भ्रष्टाचार और मीडिया का दायित्व’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी में वक्ता के रूप में डॉ. ओ.पी. मिश्र अध्यक्ष यू.पी. ग्रामीण पत्रकार संघ लखनऊ, श्रीकृष्ण नागपाल सम्पादक विज्ञापन की दुनिया नागपुर महाराष्ट्र, श्री आर.एम.पी. सिंह संपादक प्रदीपक तथा पुष्पेन्द्र पाल सिंह विभाग अध्यक्ष माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविधालय भोपाल को आमंत्रित किया गया है।
गणेश शंकर विधार्थी पत्रकारिता सम्मान अलंकरण
प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा प्रेस फोटोग्राफी में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले पत्रकारों को वर्ष २०११ एवं २०१२ के लिए गणेश शंकर विधार्थी पत्रकारिता सम्मान अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।
सर्वश्री चन्द्रहास शुक्ल वरिष्ठ पत्रकार, के.के. अग्निहोत्री भाषा पीटी आई, महेन्द्र गगन सम्पादक पहले पहल, सिंकदर खान सांध्य प्रकाश, राजेश चंचल दैनिक भास्कर, राजकुमार अवस्थी दैनिक जागण, योगेश तिवारी सुबह सबेरे, सुधीर सोनी गुडनाईट, मीनल राय जी सी टी न्यूज, अरूण तिवारी बीटीवी, दीपक शर्मा प्रतिवाद डॉट कॉम, आलोक सिंघई पी.आई.बी. डॉट कॉम, श्रीमती मंगला अनुजा डायेक्टर माधवराव सप्रे संग्रहालय, भोले गुप्त क्राइम हलचल सागर, रामनाराण ताम्रकार यू.एन.आई. वार्ता सीहोर, डॉ. नवीन जोशी ब्यूरो प्रमुख स्वदेश इंदौर, संजय शर्मा ब्यूरो प्रमुख भास्कर जबलपुर, सत्यव्रत चतुर्वेदी नई दुनिया कटनी, जितेन्द्र रिछारिया पत्रिका जबलपुर, रिजवान खान फ्री प्रेस धार, तथा प्रेस फोटोग्राफर सतीश भास्कर, ऐरेल विलियम क्रानिकल, ए.एम. चौकसे स्वदेश तथा विनोद सूर्यवंशी को सम्मान अलंकण से विभूषित किया जायेगा।
गणेश शंकर विधार्थी समाज सेवा अलंकरण से पुं. दुलीचंद शास्त्री वैध पलवल हरियाणा प्रहलाद दास मंगल अध्यक्ष ब्रजमोहन रामकली गौ संरक्षण केन्द्र, प्रेमनाराण प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, श्रीमती वैशाली संचालक चिल्ड्रन्स थिएटर अकादमी एवं संतोष साहू समाजसेवी को सम्मानित किया जायेगा।
विशेष आकर्षण ‘‘यात्रा’’ की प्रस्तुति 
कार्यक्रम के दौरान चिल्ड्रन्स थियेटर अकादमी के सौजन्य एवं सहयोग से आरूषि परिमल के निर्देशन में रवीन्द्र नाथ टैगोर, सुर्यकांत त्रिपाठी निराला एवं मुक्तिबोध की कविताओं पर केन्द्रित नृत्य नाट्य ‘‘यात्रा’’ की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रहेगी। कार्यक्रम के सूत्रधार विमल ‘सुरताल’ रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें