सोमवार, 3 अक्टूबर 2011

शासकीय सेवकों और पेंशनरों को अक्टूबर माह से 6 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ते

शासकीय सेवकों और पेंशनरों को अक्टूबर माह से 6 प्रतिशत अतिरिक्त मंहगाई भत्ते की मंजूरी
भोपाल 3 अक्टूबर 2011। पंचायतराज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों के अध्यापक संवर्ग और पंचायत सचिवों को 10 प्रतिशत की दर से मिलेगा मंहगाई भत्ता, दीपावली पर्व पर 24-25 अक्टूबर को मिलेगा वेतन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्रि परिषद की बैठक में प्रदेश के कार्यरत और सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को वर्तमान में देय मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत में 6 प्रतिशत की अतिरिक्त वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह वृद्धि माह अक्टूबर 2011 के वेतन/पेंशन जो माह नवम्बर, 2011 में देय है से प्रभावशील होगी। वर्तमान में शासकीय सेवकों और पेंशनरों को 45 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत प्राप्त हो रहा था अब मंहगाई भत्ते/मंहगाई राहत में 6 प्रतिशत की वृद्धि से इन्हें 51 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता/ मंहगाई राहत प्राप्त होने लगेगा।
मंत्रि परिषद ने पंचायतराज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों के अध्यापक में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को एक अक्टूबर 2011 से मूल वेतन के 10 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त मंहगाई भत्ता मंजूर किया है। इस प्रकार इन्हें पूर्व की 35 प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि तथा मंहगाई भत्ते को जोड़कर कुल 142 प्रतिशत प्रति माह की दर से मंहगाई भत्ता मिलेगा।
इस अतिरिक्त मंहगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी से राज्य शासन पर वार्षिक 905 करोड़ 76 लाख रूपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। मंहगाई भत्ते की वृद्धि से इस वित्तीय वर्ष (2011) में राज्य शासन पर 377 करोड़ 40 लाख रूपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।
मंत्रि परिषद ने अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुये शासकीय सेवकों को इस बढ़े हुये मंहगाई भत्ते की राशि सहित माह अक्टूबर के वेतन का भुगतान 24-25 अक्टूबर 2011 को किये जाने का निर्णय लिया है ।
Date: 03-10-2011

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें