सोमवार, 28 फ़रवरी 2011

आम बजट निराशाजनक, दिशाहीन : चौहान

आम बजट निराशाजनक, दिशाहीन : चौहान
भोपाल, 28 फरवरी 2011। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा लोकसभा में पेश किए गए आम बजट को निराशाजनक एवं दिशाहीन करार देते हुए कहा है कि यह ऐसा बजट है जिसमें महंगाई की समस्या का कोई समाधान नजर नहीं आता।
आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चौहान ने सोमवार को कहा कि कृषि कर्ज पर ब्याज दर यथावत सात प्रतिशत रखी गई है, जिससे किसानों को कोई लाभ नहीं होगा। इतना ही नहीं, समय पर कर्ज चुकाने वाले किसानों को चार प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा जो राहत देने वाला नहीं है। चौहान ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज दिए जाने के निर्णय का अनुसरण करे। बजट में केंद्रीय कृषि विकास योजना के लिए आवंटित राशि में नगण्य वृद्धि की गई है जिससे किसानों को कोई राहत नहीं मिलने वाली है।
मुख्यमंत्री चौहान ने केरोसिन, खाद व रसोई गैस की सब्सिडी सीधे तौर पर सम्बंधित व्यक्ति को दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है। वहीं कालेधन पर कोई ठोस पहल न किए जाने पर अफसोस जाहिर किया है।
बजट में सामाजिक सुरक्षा के मद में 17 फीसदी वृद्धि को नाकाफी बताते हुए चौहान ने कहा कि गरीबी तेजी से बढ़ रही है, इसे देखते हुए यह वृद्धि पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा आयकर में छूट की सीमा एक लाख 60 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये करने को भी उन्होंने अपर्याप्त बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें