शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा दुनिया के बच्चों की स्थिति पर यूनिसेफ रिपोर्ट का विमोचन

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा दुनिया के बच्चों की स्थिति पर यूनिसेफ रिपोर्ट का विमोचन
बेहतर भविष्य के लिये किशोरों पर निवेश जरूरी
भोपाल 26 फरवरी 2011। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज यहां यूनिसेफ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट 'दुनिया के बच्चों की स्थिति-2011' का विमोचन किया। यह रिपोर्ट दुनिया में बच्चों के लिये किये जा रहे कार्यों, उनके अधिकारों के संरक्षण के लिये जारी अभियान और उनकी आवश्यकता रेखांकित करती है। इस वर्ष की रिपोर्ट 10 से 19 वर्ष के बच्चों पर केन्द्रित है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बेहतर भविष्य के लिये किशोरों पर निवेश करना सबसे बेहतर रणनीति है। किशोरों को सम्मान, पहचान, सुरक्षा और सुविधा मिलना चाहिये। उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार आने से भविष्य की बड़ी चुनौतियों से लड़ने में मदद मिलेगी और सहस्त्राब्धि विकास लक्ष्य हासिल हो सकेंगे। रिपोर्ट में वैश्विक परिदृश्य की चर्चा करते हुए किशोर बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और अधिकारों के संरक्षण पर निवेश करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई है।
मुख्यमंत्री ने किशोर बालिकाओं द्वारा लिये गये 31 छायाचित्रों की एक पुस्तिका 'बस एक क्लिक...' का भी विमोचन किया। यह पुस्तिका महिला एवं बाल विकास विभाग ग्वालियर-चंबल संभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से प्रकाशित की गई है। किशोर बच्चों से जुड़े सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक मुददों पर समझ बढ़ाने के लिये किये गये प्रयासों की श्रंृखला में ग्वालियर, भिण्ड और मुरैना की 29 किशोंरियों को फोटोग्राफी का प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षित बालिकाओं में से अंजलि, संगम, नीलम शर्मा और जया अग्निहोत्री उपस्थित थी। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं के छायाचित्रों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यूनिसेफ की मध्यप्रदेश प्रमुख डॉ. तानिया गोल्डनर ने प्रदेश में यूनिसेफ के सहयोग से संचालित कार्यक्रमों में सहयोग के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रिपोर्ट के उद्देश्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में किशोर बालक-बालिकाओं के विकास के लिये किये गये प्रयासों से यह स्पष्ट है कि किशोर बालक-बालिकाओं पर निवेश करने से राज्य में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा। इससे भविष्य में शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार संबंधी चुनौतियों का सामना करने में प्रदेश की युवा जनसंख्या तैयार रहेगी। उन्होंने कहा कि किशोर बालिकाओं को विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरूक बनाते हुए उन्हें फोटोग्राफी के माध्यम से विचारों की अभिव्यक्ति देने का विनम्र प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव महिला बाल विकास श्री बी.आर.नायडू, संचालक महिला बाल विकास श्री अनुपम राजन एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें