भोपाल मेडिकल कॉलेज की नर्सो की हड़ताल खत्म
भोपाल, 5 फरवरी 2011 । मध्य प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेजों के साथ हड़ताल में शामिल भोपाल मेडिकल कॉलेज की नर्सो ने शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की।
राज्य के मुख्य स्वास्थ्य शिक्षा सचिव इंद्रानिल शंकर दानी के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल ने नर्सो के एक समहू के साथ बातचीत की। इस दौरान गुरुवार को गिरफ्तार की गई 202 नर्सो को भी रिहा करने और कुछ के निलम्बन को वापस लेने का आदेश दिया गया।
भोपाल में गुरुवार को हड़ताल समाप्त करने से इंकार करने के बाद 202 नर्सो को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि 14 को निलम्बित कर दिया गया था।
राज्य में इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल और रीवा के पांच मेडिकल कॉलेजों की लगभग 3,500 नर्सो ने बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी।
नर्सो की मांग है कि छठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाय और सेवानिवृति की उम्र बढ़कार 65 साल किया जाए साथ ही प्रशिक्षु नर्सो को दी जाने वाली राशि भी बढ़ाई जाए।
राज्य सरकार ने मंगलवार रात को एस्मा लगा दिया था।
गौरतलब है कि चार अन्य मेडिकल कॉलेजों की नर्से अभी भी हड़ताल पर हैं।
Date: 05-02-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें