मध्य प्रदेश, बिहार और उड़ीसा को ब्रिटेन से सालाना 45 करोड़ डालर
ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री एंड्र्यू मिचेल ने घोषणा की है कि भारत को दी जानेवाली ब्रितानी आर्थिक सहायता जारी रहेगी.
ब्रितानी आर्थिक सहायता बजट की घोषणा करते हुए एंड्र्यू मिचेल ने कहा कि भारत के तीन राज्यों – मध्य प्रदेश, बिहार और उड़ीसा को ब्रिटेन से सालाना 45 करोड़ डालर प्राप्त होंगे.
पिछले साल ब्रितानी मंत्री ने कहा था कि ब्रिटेन उन देशों को आर्थिक मदद बंद करने पर विचार कर रहा है जहाँ पर घरेलु अमीर वर्ग मौजूद है, और जो अपने देश के ग़रीबों की मदद करने में पूरी तरह सक्षम है.
ब्रिटेन ने कंबोडिया, मोलडोवा, रूस और चीन जैसे देशों को सहायता देना बंद कर दिया है.
बुधवार को बीबीसी ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछा कि क्या भारत को ब्रिटेन से आर्थिक मदद की ज़रूरत है तो उन्होंने कहा, “भारत अब भी ग़रीब देश है और अगर कोई मित्र देश भारत में निवेश करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं.”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें