शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2011

वायु सेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित


वायु सेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

वायु सेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
ग्वालियर, 4 फरवरी 2011। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
फाइटर प्लेन मिग-21 ने ग्वालियर के महराजा एयरबेस से उड़ान भरी थी। प्लेन के जमीन पर गिरते ही आस पास के ग्रामीण इलाकों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल, फायर ब्रिगेड की दमकले और एम्बुलेंस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया। बताया जाता है कि तकनीकी खराबी के कारण प्लेन जमीन पर गिरा।
आईएएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के दक्षिण-पूर्व हिस्से में स्थित अनूप नगर में शुक्रवार को करीब 11.20 बजे एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया, पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नासिक शहर के एक आबादी वाले इलाके में बुधवार को भारतीय सेना का एक हेलीकॉटर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें दो पायलटों की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें