बुधवार, 12 जनवरी 2011

मुख्यमंत्री, मंत्री सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार में


मध्यप्रदेश में मना सूर्य की अराधना का पर्व, लाखों विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

मुख्यमंत्री, मंत्री सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार में
Bhopal: Wednesday, January 12, 2011:

--------------------------------------------------------------------------------


मध्यप्रदेश में पिछले दिनों से चल रही शीत लहर का प्रभाव आज सुबह युवाओं की उर्जा और उत्साह से ठंडा पड़ता नजर आया। ठंड को मात देते हुए लाखों विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों के साथ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने तथा शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार के महाआयोजन में समाज के प्रत्येक वर्ग ने हिस्सा लेकर राज्य सरकार के सांस्कृतिक अभियान में अपनी अमिट छाप छोड़ी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जहां भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सूर्य नमस्कार में शामिल हुए वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने खरगौन जिले के भीकनगांव के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ सूर्य नमस्कार किया।

मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी, शिक्षक सहित जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के पूर्व वंदे मारतम्, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। स्कूलों में हुए इस महाभियान में प्राचार्यों, शिक्षकों, पालक शिक्षक संघ आदि ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालयों, योग संस्थाओं, निजी शैक्षिक संस्थानों व संगठनों आदि ने भी सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन में अपनी सहभागिता की।

खरगौन जिले के भीकनगांव में स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, विधायक श्री धूल सिंह डाबर, जिला अधिकारियों और सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने आकाशवाणी पर प्रसारित संदेश के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। भीकनगांव के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय में वंदे मारतम् के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। सूर्य नमस्कार के बाद आकाशवाणी पर प्रसारित संकेत पर अनुलोम-विलोम प्राणयाम भी किया गया। इसके पहले श्रीमती चिटनीस और श्री डाबर ने माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित किया तथा 15 लाख रूपये की लागत के हाट बाजार का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के बाद श्रीमती चिटनीस ने सीमेंट-कांक्रीट रोड का भूमिपूजन तथा खरगौन रोड स्थित शासकीय कृषि प्रक्षेत्र में सीड ग्रेडिंग मशीन का लोकार्पण किया।

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने सतना के उत्कृष्ट विद्यालय में हुए सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लिया। नरसिंहपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने उत्कृष्ट विद्यालय में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया तथा तहसील करेली के ग्राम मानेगांव, मोथेगांव एवं मिढ़ली आदि में पाला पीड़ित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर एवं तहसीलदार को आर.बी.सी के तहत किसानों के प्रकरण तैयार कर मुआवजा स्वीकृत करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री द्वारा बरमान मेले का भी शुभांरभ किया गया। रायसेन जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम राजस्व तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुशवाह, कलेक्टर श्री एम.एल.मीना, पुलिस अधीक्षक श्री आई.पी. कुलश्रेष्ठ, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे। नगरीय प्रशासन एवं विकास राज्य मंत्री श्री मनोहर ऊँटवाल ने रतलाम के उत्कृष्ट विद्यालय में सूर्य नमस्कार किया।

डिण्डौरी में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन एकलव्य आदर्श विद्यालय में किया गया। भूतपूर्व प्राचार्य श्री आर.एल. ब्यौहार के मुख्य आतिथ्य तथा योग शिक्षक श्री एस.एन. गोस्वामी के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रात: 9 बजे छात्र व छात्राएं उक्त कार्यक्रम में एकत्रित हुए तत्पश्चात वंदे मातरम् का गायन हुआ। सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन प्राचार्य द्वारा किया गया।

गुना जिले में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में तीन च्रकों में 12 अंकों पर सात आसानों के समक्ष सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं के साथ अतिथियों ने भी किया। कलेक्टर श्री मुकेश चन्द गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री के.सी. जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने भी सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। आकाशवाणी भोपाल द्वारा प्रसारित कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने एक साथ एक संकेत पर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी हुआ। जिले के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किये गये। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें