रविवार, 9 जनवरी 2011

ग्वालियर में पारा शून्य से नीचे

ग्वालियर में पारा शून्य से नीचे
ग्वालियर 9 जनवरी 2011। हफ्ते भर से अंचल में चली आ रही शीतलहर का प्रकोप अभी भी जारी है और अब ग्वालियर में न्यूनतम तापमान शून्य से आधा डिग्री नीचे पहुंच गया है। दतिया में भी तापमान के गिरने का सिलसिला जारी है और यहां पर तापमान -1.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इसके चलते मौसम विभाग का अनुमान है कि इस ठंड से फिलहाल किसी प्रकार की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
अब सर्दी का रूप जानलेवा होता जा रहा है। ग्वालियर में अब दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान -0.5 रहा। इसके अलावा अंचल के सभी जिलों में भी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। शिवपुरी में 1.5 डिग्री, श्योपुर में ढाई, भिंड में एक मुरैना में शून्य डिग्री और दतिया में -1.5 डिग्री न्यूनतम तापमान पहुंच गया है। ग्वालियर में महाराजपुरा की वायुसेना की मौसम वेधशाला में -0.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ग्वालियर के आसपास पत्ताों में ओस की बूंदें जमी हुई दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा अब तो शाम छह बजे से ही पूरा शहर कोहरे की चपेट में आ जाता है, जिसके कारण एक प्रकार से शहर में आवागमन बंद सा हो जाता है। मौसम विभाग के मुताबिक इस ठंड व कोहरे से फिलहाल निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। इसी ठंड के चलते स्कूल तो बंद हैं ही, साथ में जीवाजी विश्वविद्यालय ने भी परीक्षाओं का समय एक घंटे आगे बढ़ा दिया है। सुबह नौ बजे होने वाली परीक्षा अब दस बजे से होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें