सोमवार, 3 जनवरी 2011
ओसामा बिन लादेन का एक शीर्ष सहयोगी नासिर अल-वहिशी मारा गया है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में अमेरिका के चालक रहित विमान ड्रोन के जरिए किए गए हमले में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का एक शीर्ष सहयोगी नासिर अल-वहिशी मारा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि 32 वर्षीय अल-वहिशी बीते 28 दिसंबर को हुए ड्रोन हमले में मारा गया। वह सऊदी अरब व यमन में अलकायदा की गतिविधियां संचालित कर रहा था। अमेरिकी सेना ने ड्रोन के जरिए उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान क्षेत्र में दो मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में वहिशी सहित चार आतंकी की मारे गए थे। मारे गए आतंकियों में अलकायदा के दो खूंखार आतंकी अबू मुस्तफा अल-याजिद और शेख फतेह अल-मिसरी भी थे।
अधिकारियों का दावा है कि वहिशी ने वर्ष 2003 तक लादेन के सचिव के रूप में काम किया था। उसे ईरान में गिरफ्तार करने के बाद 2003 में ही यमन को प्रत्यर्पित कर दिया गया था। वर्ष 2006 में सना के एक कारागार से वह 22 अन्य आतंकियों के साथ भाग निकलने में सफल रहा था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें