गुरुवार, 27 जनवरी 2011
सहयोगी की गिरफ्तारी पर भड़के गिलानी
Jan 27, 07:53 pmश्रीनगर। हवाला मामले में अपने निकटस्थ सहयोगी गुलाम मुहम्मद भट की गिरफ्तारी से हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी बेहद खफा हैं। उन्होंने भट की गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को कश्मीर घाटी में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।
गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पूर्व गिलानी ने भट की गिरफ्तारी के विरोध में हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट के कार्यक्रम का एलान किया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने 22 जनवरी को भट समेत तीन लोगों को 21 लाख रुपये की हवाला धनराशि के साथ श्रीनगर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद भट को दिल्ली ले जाया गया, जहां वह दस दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर है। इस मामले में दिल्ली पुलिस गिलानी से भी पूछताछ कर सकती है। क्योंकि पूछताछ में भट ने हवाला रैकेट में गिलानी की संलिप्तता के बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग दिए हैं। भट को इसके पूर्व भी 2008 में 55 लाख रुपये की हवाला राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था।
हुर्रियत नेता गिलानी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान उनके सहयोगी भट को प्रताड़ित किया है। उनका आरोप है कि राज्य सरकार और जम्मू-कश्मीर पुलिस के माध्यम से केंद्र सरकार तहरीक-ए-हुर्रियत और उनके गुट के नेताओं पर निशाना साध रही है और उनकी हत्या कराने का प्रयास कर रही है। गिलानी ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पूरी कश्मीर घाटी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें