सोमवार, 24 जनवरी 2011

राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करना चाहिए

राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत करना चाहिए
लाल चौक (श्रीनगर) भारत का हिस्सा है
राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले कार्यकर्ताओं का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को स्वागत करना चाहिए- प्रभात झा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष और सांसद प्रभात झा ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का मालवा एक्सप्रेस पर पहंुचकर भावभीनी स्वागत किया और यात्रा की सफलता की कामना की। प्रभात झा ने कहा कि जम्मू कष्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित लाल चौक भारत का अभिन्न अंग है। लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहंुचने वाले कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को स्वागत करना चाहिए। राष्ट्रवाद का जज्बा रखने वाले स्वप्रेरित युवकों की भावना का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी सम्मान करना चाहिए। ध्वजारोहण राष्ट्रवाद की प्रतिबद्धता है। यह कोई राजनीति नहीं है।
प्रभात झा ने कहा कि भारत के जम्मू कष्मीर का एक तिहाई भाग पाकिस्तान के कब्जे में है उसे मुक्त कराने का भारतीय संसद ने संकल्प पारित किया है। संसद की उस पवित्र भावना और देष की जनता के संकल्प का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को पाक अधिकृत कष्मीर को मुक्त कराने पर विचार करना चाहिए।
प्रभात झा ने कहा कि जब उमर अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के मामले में उत्साहहीन होकर अनिच्छुक दिखाई देते है तो उन्हें यह बात स्पष्ट करना चाहिए कि श्रीनगर लाल चौक भारत का भौगोलिक क्षेत्र और अखण्डता का भाग है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जय हिन्द के जयघोष ने फिरंगियों के छक्के छुड़ा दिये थे। राष्ट्रीय एकता यात्रा अलगाववादियों की विकृत मानसिकता और भारत विरोध की ग्रंथि का माकूल जवाब सिद्ध होगा।


Date: 23-01-2011 Time

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें