शडहोल। एक समय था जब लोग गुरू को भगवान से बढ़तक मानते थे लेकिन आजकल ऐसे गुरू समाज में उपस्थित हैं जिन्होंने इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है। ऐसा ही एक कंलकित और दिल दहला देने वाला किस्सा मध्य प्रदेश को शडहोल जिले में नजर आया है जहां की एक शिक्षिका पर उसी की आठ साल की छात्रा को गर्म कीले से दागने का आरोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक आदिम जाति कल्याण विभाग के प्राथमिक स्तर के कन्या आश्रम की अधीक्षिका अनीता संत पर छात्रा सुशीला ने गर्म कीलों से दागने का आरोप लगा हैं। यह मामला तब उजागर हुआ जब सुशीला छुट्टियों मे अपने गांव मोचकी गई थी। सुशीला के पिता शेखलाल ने बताया है कि सुशीला के शरीर में कई जगह घाव थे। इस पर सुशीला से पूछा गया तो उसने बताया कि अधीक्षिका अनीता ने उसे अपने कमरे में बुलाकर गर्म कीलों से दागा है। वह रोती थी तो अधीक्षिका उसका मुहं कपड़े से ढक देती थी।
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा ने मीडिया को बताया है कि छात्रा की शिकायत पर प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है। मिश्रा का कहना है कि अधीक्षिका इस घटना से इंकार कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें