सोमवार, 31 जनवरी 2011

पाला प्रभावित किसानों के लिए 225 करोड़ रुपये आवंटित

पाला प्रभावित किसानों के लिए 225 करोड़ रुपये आवंटित
अब तक 62 करोड़ रुपये का मुआवजा बटा
भोपाल 31 जनवरी 2011। राज्य शासन ने पाला एवं शीत लहर से प्रभावित फसलों को हुई क्षति के लिए अब तक 44 जिलों को 225 करोड़ 66 लाख रुपये की राशि आवंटित कर दी है। आवंटित राशि में आज जबलपुर, ग्वालियर एवं भिण्ड जिलों को जारी चार करोड़ 50 लाख रूपये का आवंटन भी शामिल है। पाला प्रभावितों को अब तक मुआवजे के रूप में 62 करोड़ रूपये से अधिक राशि का वितरण किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है प्रदेश के लगभग 30 लाख 65 हजार किसान हाल के पाला और तुषार से प्रभावित हुए हैं। आवंटन पाने वाले जिलों में नरसिंहपुर, देवास, डिण्डौरी, शहडोल, उमरिया, राजगढ़, जबलपुर, सागर, बालाघाट, विदिशा, सिवनी, दमोह, भोपाल, सीहोर, गुना, कटनी, रीवा, इन्दौर, शाजापुर, श्योपुर, सतना, सिंगरौली, मण्डला, नीमच, रायसेन, होशंगाबाद, पन्ना, बैतूल, मुरैना, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, धार, अशोकनगर, खण्डवा, सीधी, अनूपपुर, शिवपुरी, रतलाम, मंदसौर, भिण्ड, उज्जैन, टीकमगढ़ और ग्वालियर शामिल हैं।


Date: 31-01-2011 Time: 21:53:38

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें