किसानों को राहत के लिए शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री से मांगे 1505 करोड़ रूपये
भोपाल 28 जनवरी 2011। पाले और तुषार के कुदरती कहर से पीड़ित किसानों को राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश के किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र में कहा कि किसानों को राहत के लिए अंतरिम ज्ञापन भी प्रस्तुत किया है। सर्वे के अनुसार पाला और तुषार से लगभग 30 लाख 65 हजार किसान प्रभावित हुए हैं जिनके 33 लाख 87 हजार हेक्टर क्षेत्र में फसलों का नुकसान हुआ है। इसकी कीमत करीब 3686 करोड़ 61 लाख रूपये आंकी गई है। श्री चौहान ने कहा कि इस मुश्किल प्राकृतिक आपदा में त्वरित राहत के लिए करीब 1505 करोड़ रूपये की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री को यह अवगत कराया कि प्रदेश में विस्तृत सर्वे कर अंतिम आंकड़े तथा जो वास्तविक नुकसान फसलों को हुआ है उसकी जानकारी भी केन्द्र की ओर शीघ्र भेजी जायेगी। श्री चौहान ने केन्द्र सरकार से राज्य द्वारा इन पीड़ित परिवारों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भी सहायता राशि की मांग की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री पी. चिदंबरम को भी पत्र लिखकर उनका ध्यान सौंपे गए अंतरिम ज्ञापन की ओर दिलाया है तथा पीड़ित किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज को आवंटित करने का आग्रह किया।
Date: 28-01-2011
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें