मेपसेट के माध्यम से 110 आदिवासी युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
मुम्बई-औरंगाबाद में भी प्रशिक्षण
Bhopal: Monday, January 3, 2011:
--------------------------------------------------------------------------------
प्रदेश में आदिवासी युवाओं को रोजगार मिल सके इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) के माध्यम से विभिन्न विधाओं में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे हैं। मेपसेट द्वारा एक दिसम्बर से 110 आदिवासी युवाओं के लिये चार प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किये गये हैं।
इंदौर और औरंगाबाद में एक वर्ष का सी.एन.सी. टर्निंग एण्ड सी.एन.सी. मिलिंग का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इसी तरह इंदौर-औरंगाबाद में ही कन्डेंस कोर्स एण्ड टूल एण्ड डाय मेकिंग का एक वर्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया है। मुम्बई में एडवांस एनीमेशन एण्ड फिल्म मेकिंग का एक वर्ष का और कम्प्यूटर हार्डवेयर, मेन्टेनेंस, इंस्टालेशन, नेटवर्किंग, मल्टीमीडिया एण्ड कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर बेसिक का 6 माह का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।
प्रशिक्षण में शामिल आदिवासी प्रतिभागियों को नि:शुल्क आवास, पाठ्य सामग्री एवं 350 रुपये प्रतिमाह की प्रशिक्षण शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराई जा रही है। आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित मेपसेट शीघ्र ही मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से होटल प्रबंधन एवं खानपान के क्षेत्र में आदिवासी वर्ग के युवाओं के लिये प्रशिक्षण आयोजित करने जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 75 आदिवासी युवा शामिल हो सकेंगे। बी.पी.ओ. के क्षेत्र में आदिवासी युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिये भी बी.पी.ओ. के क्षेत्र में 6 माह का प्रशिक्षण जेनपेक्ट की सहयोगी संस्था मेसर्स एलीमेंट्स एकेडमिया प्रा.लि. भोपाल के माध्यम से भी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। इन दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिये मेपसेट द्वारा आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राजीव गाँधी भवन में लगने वाले मेपसेट के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। कार्यालयीन समय में फोन नम्बर 0755-2661215 पर भी प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली जा सकती है।
--------------------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें