गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

मुन्नी बदनाम हुई’


आमतौर पर एक हीरोइन दूसरी पर फिल्माए गए गीत पर डांस करना कम पसंद करती हैं। वैसे भी हिट गाने पर वह हीरोइन अपनी बपौती समझती है क्योंकि स्टेज शो, टीवी शो में उस पर परफॉर्म कर वे लाखों रुपए कमाती हैं। ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाना क्या हिट हुआ मलाइका अरोरा को रोजाना इस गीत पर नाचने के ऑफर मिल रहे हैं और मलाइका इसका जमकर फायदा ले रही हैं। उनके पास फिल्म करने की फुर्सत नहीं है।



पिछले दिनों सहारा इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्‍स 2010 दिए गए। कार्यक्रम में मलाइका को मुन्नी गाने पर परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया, लेकिन वे व्यस्त होने के कारण नहीं जा सकी।

आयोजकों ने इस गाने पर नृत्य करने का मौका ‘दबंग’ की नायिका सोनाक्षी सिन्हा को दे दिया। सोनाक्षी इस गीत पर जमकर नाची जबकि उनका यह पहला स्टेज परफॉर्मेंस था।

यह खबर मलाइका के कानों तक भी पहुँच गई। उड़ाने वालों ने उड़ा दी कि सलमान की भाभी बेहद नाराज हो गईं। वे नहीं चाहती कि कोई उन पर फिल्माए गए गाने पर नाचे। हाल ही में मलाइका ने इन बातों का खंडन करते हुए कहा कि वे सोनाक्षी से कतई नाराज नहीं हैं और यह बात पहले से ही जानती थीं कि सोनाक्षी इस गीत पर परफॉर्म करने वाली हैं।

मुन्नी बदनाम हुई पर मलाइका ने अच्छा डांस किया है या सोनाक्षी ने, इसका पता आप 4 दिसंबर की रात पता लगा सकते हैं जब यह कार्यक्रम स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें