गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र में हडकंप
महाप्रबंधक का 50 इकाईयों को निरस्तीकरण और भू?भाटक राशि जमा करने का नोटिस
भोपाल 18 दिसंबर 2010। गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित एक हजार से अधिक इकाइयों में से 50 इकाइयों को जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, भोपाल के महाप्रबंधक मोहन चतुर्वेदी द्वारा निरस्तीकरण और भू?भाटक राशि जमा करने का नोटिस थमाया गया है। नोटिस दिए जाने से औद्योगिक क्षेत्र मं हडकंप मचा हुआ है। महाप्रबंधक द्वारा विभिन्न इकाइयों को यह नोटिस गैर औद्योगिक कार्य करने, औद्योगिक भूमि का अतिक्रमण करने पर दिया गया है। गौरतलब है कि गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाइयों में से कई औद्योगिक इकाइयां नियम?कानून को ताक पर रखते हुए भूमि का उपयोग व्यावसायिक रूप में कर रही हैं या फिर स्थापित इकाइयों में औद्योगिक उत्पादन कार्य बंद कर शोरूम खोल लिया, ट्रेडिंग कर रहे हैं जो संबंधित विभाग की नजर में बेजा है। इसी के चलते महाप्रबंधक ने पुरानी नस्तियों को खंगालना शुरू कर दिया है और गैर औद्योगिक कार्य करने वाली करीब 50 इकाइयों को निरस्तीकरण या फिर व्यवसायिक दर से भू?भाटक राशि जमा करने का नोटिस दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें