
परिचय सम्मेलन प्रगतिशील उपक्रम
शिक्षित समाज ही विकसित समाज, मुख्यमंत्री श्री चौहान शामिल हुए कोली समाज के परिचय सम्मेलन में
Bhopal: Sunday, November 21, 2010: Updated 18:35IST
--------------------------------------------------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सामूहिक परिचय और विवाह सम्मेलन जैसे प्रगतिशील आयोजन के लिये कोली समाज को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समाज को विकास की दौड़ में आगे बढ़ाने में इस प्रकार के उपक्रम सहायक होंगे। श्री चौहान ने आज स्थानीय पत्रकार भवन में समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जीवन स्तर को सुधारने के लिये आजीविका के नये अवसरों की खोज करनी होगी। नौकरियों के साथ ही उद्योग-धंधे और स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रवेश के प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार के नये अवसर खोले जा रहे हैं। प्रदेश में नए उद्योग धंधों की स्थापना इस शर्त के साथ की जा रही है कि उसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिले। कौशल उन्नयन के लिये सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है। नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की स्थापना, उन्नयन के साथ ही निजी भागीदारी से भी प्रशिक्षण संस्थान खोलने आदि के कार्य सरकार द्वारा किये गये हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कोली समाज के विकास के कार्यों में प्रदेश की सरकार कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। समाज के विकास के कार्यों में कोई बाधा नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई का त्याग और बलिदान कोली समाज के चरित्र को बताता है। उनकी स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिये राजधानी में उनकी प्रतिमा शीघ्र ही प्रतिष्ठित की जायेगी। इसी प्रकार बाबा साहब अम्बेडकर की जन्मस्थली पर आयोजित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें