यहाँ से 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज सुल्तानगंज मार्ग पर पाड़ाझिर गाँव के निकट कल रात एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ कर आग लगाने की घटना के बाद तनाव फैल गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रघुवीरसिंह चौहान ने बताया कि खबर मिलते ही वहाँ अतिरिक्त पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया हैं।
बताया जाता है कि कल रात किन्हीं अज्ञात लोगों ने पड़ाझिर गाँव के निकट स्थित एक धार्मिक स्थल के सामने चबूतरे पर बैठकर शराब पी क्योंकि वहाँ शराब की दो खाली बोतलें मिली हैं।
वहाँ तोड़फोड़ और आग लगाए जाने की आज सुबह सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी आरडीएम अग्निवंशी, पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुँच गए। तनाव को देखते हुए गाँव में भारी पुलिस बल लगाया गया है। अब तक आरोपियों के नहीं पकड़े जाने मे लोगों मे आक्रोश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें