
लखनऊ / दिल्ली।। अयोध्या विवाद पर फैसले को लेकर तनाव की आशंका के बीच हिंदू और मुस्लिम स
ाम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए अपने-अपने तरीके से संदेश देने में लगे हुए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित देश के तमाम पार्टियों और धार्मिक संगठनों के नेताओं ने शांति और भाईचारा कायम रखने की अपील की है।
यूपी के जौनपुर के छोटे से गांव उमरी खुर्द में मोहम्मद हबीब अमन का पैगाम देने के लिए रामायण का पाठ कर रहे हैं। हबीब ने कहा, 'हाई कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मैं शांति का संदेश देने के लिए रामायण का पाठ कर रहा हूं। हिंदुस्तान की सरजमीं हिंदुओं और मुसलमानों, दोनों की मां है।' जौनपुर के निवासी अजय पांडेय ने कहा कि हबीब के साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों के आने से यह जाहिर हुआ है कि हम सब एक हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें