सोमवार, 11 मार्च 2013

पैसेंजर ट्रेन से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, एक की मौत


भोपाल 11 मार्च 2013। मध्य प्रदेश में पैसेंजर ट्रेन की सोमवार सुबह मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर एक ट्रैक्टर ट्राली से हुई दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ट्रेन को आता देख ट्रॉली में सवार पांच मजदूरों ने ट्राली से कूदकर अपनी जान बचाई।
बालाघाट रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि बोंगलई गांव के निकट मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर-ट्राली पैसेंजर ट्रेन से टकरा गयी।
हादसे में ट्रैक्टर का अगला हिस्सा ट्रेन की इंजन के साथ लगभग दो किलोमीटर तक घिसटता चला गया। ट्रैक्टर चला रहे विजय पांचे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रेत से भरी ट्राली पर सवार पांच मजदूरों ने एनवक्त पर ट्राली से कूदकर अपनी जान बचा ली।
इस दुर्घटना की वजह से इस रेलखण्ड में रेल यातायात अवरूद्ध हो गया. घटनास्थल पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और राहत और बचाव ट्रेन पहुंच गई और रेल लाईन से ट्रैक्टर और ट्राली हटाने का काम शुरू कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें