गुरुवार, 14 मार्च 2013

पेपर से पहले उत्तर के एसएमएस


उज्जैन 14 मार्च 2013, (डॉ. अरुण जैन)। सरस्वती शिशु मंदिर, ऋषिनगर केंद्र पर 12वीं की परीक्षा देने आए दो छात्रों के पास केमेस्ट्री का पेपर शुरू होने से पौन घंटे पहले ही वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर एसएमएस से आ गए। केंद्राध्यक्ष ने दोनों के मोबाइल जब्त कर माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्यों को इसकी सूचना दी। दोनों ही छात्र कालिदास मॉन्टेसरी स्कूल के आलोक रत्न व कार्तिक उपाध्याय हैं। मामले को लेकर माधवनगर पुलिस लोकमान्य तिलक स्कूल के छात्र हितेश वर्मा को भी पूछताछ के लिए थाने लाई। केंद्राध्यक्ष भरत व्यास ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले सभी छात्रों की सामान्य जांच की जा रही थी। दोनों ही छात्र मोबाइल पर कुछ पढ़ रहे थे। जब इनके मोबाइल देखे गए तो इनबॉक्स में होने वाले पेपर केमेस्ट्री के 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर कोडवर्ड में लिखे हुए थे। जांचने पर उत्तर सही पाए गए। सूचना पर माशिमं के सदस्य अरूण शुक्ला केंद्र पर पहुंचे और मंडल सचिव को जानकारी भेजी।
इंदौर से जुड़ी कड़ी - सूचना पर एएसपी एमएस मुजाल्दे, संयुक्त कलेक्टर आरपी तिवारी और डिप्टी एसपी विजय सिंह पहुंचे। पुलिस ने देर शाम मप्र मान्यता प्राप्त अधिनियम 1937 की धारा 3 (2) में मामला दर्ज किया। मुजाल्दे ने बताया कि इसकी कड़ी इंदौर से जुड़ रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें