शुक्रवार, 8 मार्च 2013

सहकारी बैंक से सवा पांच लाख रुपये चोरी


भोपाल 8 मार्च 2013। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में चोर सवा पांच लाख रुपए की नगदी राशि चोरी कर ले गये।
नगर निरीक्षक देवीसिंह ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की सुबह बचत बैंक ताला खोलने पहुंचे चौकीदार ने बैंक के ताले टूटे देखकर इसकी सूचना संचालक मंडल के सदस्यों को दी।
संचालक मंडल के सदस्य जब बचत बैंक पहुंचे तो पता चला कि बैंक की तिजोरी तोड़ कर अज्ञात चोर यहां रखी 5 लाख 26 हजार रुपए की नगदी को ले गये हैं।
बताया गया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। बैंक में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण बैंक के कर्मचारी प्रतिदिन नगदी घर ले जाते थे किन्तु बुधवार को उनके द्वारा यह राशि बैंक में ही छोड़ दी गई। इन बिन्दुओं पर भी पुलिस बारीकी से जांच करने में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें