रविवार, 3 मार्च 2013

6 मार्च को राज्‍य मंत्रालय पर कर्मचारी करेगें प्रदर्शन


भोपाल 1 मार्च 2013। मध्‍यप्रदेश त्रतिय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्‍यक्ष अरूण द्विवेदी के मुताबिक आंदोलन के द्वितिय चरण के तहत 6 मार्च को भोपाल जिले के लगभग 5000 अधिकारी कर्मचारी अपनी लंबित 51 सूत्रिय मांगो को लेकर प्रदर्शन करेंगे आंदोलन को लेकर कर्मचारी संगठनों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है मार्च को आंदोलन को आंदोलन को सफल बनाने को लेकर सपुडा विंध्‍यांचल भवन में कर्मचारी नेता गेट मीटिंग लेंगे एवं 5 मार्च को मंत्रालय कर्मचारी संघ अध्‍यक्ष सुधीर नायक की अगुवाई में दोपहर डढ बजे मंत्रालय के कर्मचारियों की गेट मीटिंग होगी एवं 6 मार्च के आंदोलन में अधिक से अधिक संख्‍या में कर्मचारियों से आने की अपील की जाऐगी, आंदोलन के तीसरे चरण में 14 मार्च से प्रदेश भर के अधिकारी कर्मचारी सीएम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे 17 मार्च को प्रदेश के लगभग 20000 कर्मचारी भोपाल में घरना स्‍थल से सीएम हाउस तक कूच कर रैली निकाल कर प्रदर्शन करेंगे 9 अप्रैल को प्रदेश के आठ लाख अधिकारी कर्मचारी संभी संवर्ग एक दिन का सामूहिक अवकाश लेंगे 17 अप्रेल से प्रदेश के लगभग 8 लाख शासकीय सेवक संविदा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी अनिश्चित कालीन हडताल पर जाऐंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें